अग्निवीरों की दूसरी इनिंग के लिए सौगातों की बारिश, शाह-योगी और शिवराज ने किए ये ऐलान

'अग्निपथ' योजना का मुख्य उद्देश्य देश में बेरोजगारी कम करने के साथ ही रक्षा बजट पर वेतन और पेंशन के बोझ को भी घटाना है. अब इस योजना को लेकर राज्य सरकारें भी अपना पिटारा खोल रही हैं.

Advertisement
अग्निपथ योजना में छोटी अवधि के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. अग्निपथ योजना में छोटी अवधि के लिए नियुक्तियां की जाएंगी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • योजना के तहत छोटी अवधि के लिए की जाएंगी नियुक्तियां
  • गृह मंत्रालय ने भी योजना को लेकर अहम कदम उठाया

मोदी सरकार ने मंगलवार को भारतीय सेना में 'अग्निपथ' नाम की योजना का ऐलान किया. इसके तहत छोटी अवधि के लिए नियुक्तियां की जाएंगी. बताया जा रहा है कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में बेरोजगारी कम करने के साथ ही रक्षा बजट पर वेतन और पेंशन के बोझ को भी घटाना है. अब इस योजना को लेकर राज्य सरकारें भी अपना पिटारा खोल रही हैं. गृह मंत्रालय ने भी 'अग्निपथ योजना' को मजबूती देने के लिए अहम कदम उठाया है.

Advertisement

बुधवार को तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू की गई नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. 

सीएम योगी ने किया ये ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि अग्निपथ योजना के तहत सेवा के चार साल बाद यूपी सरकार पुलिस और अन्य संबंधित सेवाओं में प्राथमिकता देगी. इस बाबत सीएम योगी ने ट्वीट किया- "मां भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को यूपी सरकार प्रदेश पुलिस एवं संबंधित अन्य सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी. युवाओं के उन्नयन एवं उनके सुरक्षित भविष्य के लिए बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सतत समर्पित व पूर्णतः प्रतिबद्ध है. जय हिंद!"

Advertisement

मध्य प्रदेश पुलिस में मिलेगी वरीयता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि भारतीय सेना में शॉर्ट टर्म एग्रीमेंट के आधार पर अग्निपथ योजना के तहत भर्ती किए गए जवानों को राज्य पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. सीएम शिवराज ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को सेना से जोड़ेगी और 45 हजार नौकरियां पैदा करेगी. उन्होंने कहा कि मैं युवाओं को आह्वान करता हूं कि वे इस सेवा के अंतर्गत, भर्ती के लिए आगे आएं, परीक्षा दें, सफल होकर देश के सीमा की सुरक्षा करें.

असम सरकार भी देगी प्राथमिकता: हिमंत बिस्वा सरमा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि जो लोग 4 साल बाद 'अग्निवीर' की जॉब से वापस आएंगे, उन्हें असम आरोग्य निधि पहल में प्राथमिकता दी जाएगी. हिमंत ने कहा कि जिस दिन हम अहंकार करने लगेंगे, जनता द्वारा हमें बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि असम में किसानों से कृषि उत्पाद खरीदने का नया अभियान शुरू हो गया है. हमने पिछले एक साल में 4 लाख क्विंटल चावल खरीदे हैं और 800 करोड़ रुपये ग्रामीण अर्थव्यवस्था को दिए हैं. हमने तय किया है कि अगर सरसों की बाजार कीमत कम होगी तो सरकार उसे खरीद लेगी.

Advertisement

अग्निपथ योजना में क्या है?

-  हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा.
- साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को ही इस योजना का.
- ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी.
- चयनित युवाओं को चार साल के लिए सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा.
- इन चार वर्षों में अग्निवीरों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी.
- अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे.
- इन दौरान अग्निवीर तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल और इंश्योरेंस कवर पाएंगे.
- चार साल पूरे होने के बाद 25 फीसदी को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा.
- चार साल बाद जो अग्निवीर बाहर होंगे उन्हें सेवा निधि पैकेज के तहत करीब 12 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement