राजस्थान में रामनवमी के मौके पर डीजे बजाने को लेकर चल रहे विवाद पर मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर जमकर गुस्सा उतारा. उन्होंने रविवार को कहा कि रामनवमी के जुलूस को लेकर सरकार प्रतिबंध लगाकर रामनवमी कार्यक्रम में बाधा डालने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जुलूस में उनको कौन सा गीत गाना है, डीजे पर कौन सा संगीत होगा उसकी भी परमिशन लेनी पड़ रही है. आज हिंदुस्तान के अंदर हमारे सनातन धर्म के लोगों को अनुमति लेने की आवश्यकता पड़ रही है तो अब क्या पाकिस्तान जाकर डीजे बजाएंगे. पाकिस्तान के अंदर भी इस तरह के हालात नहीं हैं, जैसे गहलोत सरकार ने राजस्थान में बना रखे हैं.
तुष्टीकरण की राजनीति कर रही राजस्थान सरकार
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश में तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. एक धर्म को विशेष छूट दी जा रही है, दूसरे धर्म पर सरकार प्रतिबंध लगा रही है.
विशेष वर्ग को प्रोत्साहित कर रही गहलोत सरकार
कैलाश चौधरी ने रमजान में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के आदेश को लेकर इशारों में कहा कि गहलोत सरकार विशेष वर्ग के लिए पूरे महीने 24 घंटे बिजली देने की बात कह रही है. क्या पूरे प्रदेश के आप ऐसा नहीं चाहते कि सभी को 24 घंटे बिजली मिले. गहलोत सरकार विशेष वर्ग को प्रोत्साहित कर रही है.
दिनेश बोहरा