पंजाब के बाद मिशन राजस्थान पर कांग्रेस! केसी वेणुगोपाल-अजय माकन का जयपुर दौरा

पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के थमते ही अब कांग्रेस मिशन राजस्थान पर है. सचिन पायलट गुट और सीएम गहलोत गुट में जारी तल्खी को खत्म करने कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन जयपुर जा रहे हैं.

Advertisement
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI) सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • कांग्रेस में जारी है सियासी घमासान
  • पायलट-गहलोत गुट में जारी खेमेबाजी
  • जुलाई में होगा मंत्रिमंडल विस्तार
  • पार्टी ने जल्द समझौते का दिया निर्देश

कांग्रेस पार्टी इन दिनों आंतरिक कलह से जूझ रही है. पंजाब में जारी सियासी गुटबाजी के नियंत्रण में आते ही, राजस्थान को साधने की कोशिशों में पार्टी जुट गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन आज यानी शनिवार को जयपुर पहुंच रहे हैं. दोनों की कोशिश होगी कि सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के गुटों के बीच जारी विवाद खत्म हो.

Advertisement

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि जल्द से जल्द राजस्थान कांग्रेस में जारी विवाद का खात्मा हो, जिससे विपक्ष को एक संदेश जाए और स्थिरता से सरकार चलाई जा सके. अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच गुटबाजी को खत्म कराने के लिए कांग्रेस ने सुलह कमेटी की रिपोर्ट भी तैयार कराई है.

सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट परिवर्तन में सचिन पायलट खेमे के मंत्रियों को शामिल कर और मंत्रिमंडल में फेरबदल कर एक आम समझौते पर पहुंचा जा सके, जिससे सचिन पायलट गुट शांत हो. पार्टी सचिन पायलट खेमे की नाराजगी दूर करने की कोशिशों में जुटी हुई है. 

पंजाब के बाद राजस्थान विवाद सुलझाने में जुटी कांग्रेस, जल्द किया जा सकता है मंत्रिमंडल विस्तार 

4 दिनों से जयपुर में डटे हैं सचिन पायलट

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली से नहीं जा रहे हैं. ऐसे में रात करीब 9 बजे अजय माकन और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन खुद जयपुर पहुंच रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का अजमेर दौरा रद्द कर, जयपुर वापस तलब किया गया है. हालांकि वह रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे रात में टोंक के सर्किट हाउस में रुकेंगे. वहीं सचिन पायलट खुद 4 दिनों से जयपुर में जुटे हुए हैं.

Advertisement

जल्द कलह खत्म करना चाहती है कांग्रेस

पार्टी सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस आलाकमान ने जल्द से जल्द राजस्थान कांग्रेस में जारी कलह को खत्म करने के निर्देश दिए हैं. शीर्ष नेतृत्व को सुझाया गया है कि पार्टी में जारी सियासी घमासान पर एक समझौते की स्थिति में लौटा जाए. यही वजह है कि जुलाई महीने में मंत्रिमंडल का विस्तार कर झगड़ों को खत्म करने की कोशिशें तेज की जा रही हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement