पंजाब सरकार ने बढ़ते इलाज के खर्च और गंभीर बीमारियों के डर को ध्यान में रखते हुए राज्य के लोगों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को आम आदमी तक आसान और सुलभ बनाना है. नई योजना के अंतर्गत राज्य का हर परिवार अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेगा. सरकार का यह कदम आर्थिक चिंता से मुक्त होकर बेहतर इलाज करवाने का अवसर देगा, खासकर उन लोगों के लिए जो इलाज के भारी खर्च से जूझ रहे हैं.