पंजाब के मोहाली में बड़ा हादसा... ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में भीषण धमाका, दो लोगों की मौत, चार घायल

पंजाब के मोहाली में ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में जोरदार धमाका हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ, जब सिलेंडरों को ट्रक में लोड किया जा रहा था. धमाका इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री और आसपास की इमारतों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे चकनाचूर हो गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
मोहाली में सिलेंडर प्लांट में धमाका. (Photo: Representational) मोहाली में सिलेंडर प्लांट में धमाका. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

पंजाब के मोहाली जिले में एक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में जोरदार धमाका हो गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह धमाका मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में हुआ.

एजेंसी के अनुसार, आज सुबह करीब 9 बजे जब सिलेंडर ट्रक में लोड किए जा रहे थे, तभी एक सिलेंडर में विस्फोट हो गया. पुलिस का कहना है कि मृतकों की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतकों के शव के टुकड़े फैक्ट्री परिसर में बिखर गए. वहीं, घायल चार लोगों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

प्लांट में धमाके के चलते फैक्ट्री और आसपास की इमारतों की खिड़कियों और दरवाजों के शीशे चकनाचूर हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि सिलेंडर का एक हिस्सा करीब एक किलोमीटर दूर कम्बाला गांव में गिरा.

यह भी पढ़ें: बिहार: औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, 30 लोग घायल, 7 पुलिसकर्मी भी झुलसे

इस पूरी घटना को लेकर मोहाली के एसएसपी हरमिंदर सिंह हांस ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है. लापरवाही से इनकार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं हादसे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि प्रशासनिक टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement