पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में सस्पेंड की जा चुकी 'थार वाली' कांस्टेबल अमनदीप कौर की संपत्ति जब्त कर ली है. अमनदीप कौर बठिंडा के चाक फतेह सिंह वाला की रहने वाली हैं. उन्हें सोमवार को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है.
नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप
पुलिस ने उनके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोपों की जांच के दौरान यह कार्रवाई की. यह कार्रवाई FIR नंबर 65, 2 अप्रैल 2025 को थाना कैनाल कॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 21B, 61 और 85 के तहत दर्ज केस के तहत की गई है.
यह भी पढ़ें: पंजाब में खूनी खेल की रची साजिश, ISI और लश्कर से जुड़े आतंकी अर्श डाला का गुर्गा गुजरात से गिरफ्तार
जब्त की गई संपत्ति
विराट ग्रीन, बठिंडा में जमीन (217 वर्ग गज) – 99,00,000 रुपये
ड्रीम सिटी, बठिंडा में जमीन (120.83 वर्ग गज) – 18,12,000 रुपये
थार कार (PB05 AQ 7720) – 14,00,000 रुपये
रॉयल एनफील्ड बुलेट (PB03BM4445) – 1,70,000 रुपये
आईफोन 13 प्रो मैक्स – 45,000 रुपये
आईफोन SE – 9,000 रुपये
वीवो मोबाइल – 2,000 रुपये
रोलैक्स घड़ी – 1,00,000 रुपये
एसबीआई बैंक अकाउंट बैलेंस – 1,01,588.53 रुपये
कुल जब्त संपत्ति: 1,35,39,588.53 रुपये
कौन हैं अमनदीप कौर?
पंजाब की महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर सोशल मीडिया पर ‘इंस्टा क्वीन’ के नाम से मशहूर थीं. उन पर ड्रग्स तस्करी का आरोप लगा है. बठिंडा पुलिस ने अमनदीप को 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था. अमनदीप के पास लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की प्रॉपर्टी की जानकारी ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया था.
अमनदीप कौर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा था. दरअसल, बठिंडा के बादल फ्लाईओवर के पास एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और पुलिस की टीम ने काले रंग की Thar को रुकने का इशारा किया. जैसे ही गाड़ी रुकी, उसमें से एक युवती बाहर निकली और भागने लगी. पुलिस टीम के साथ मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल और अन्य जवानों ने तुरंत उसे धर दबोचा. जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गियर के पास बने एक बॉक्स में एक पॉलीथिन मिली, जिसमें से हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 17.71 ग्राम निकला.
अमन भारद्वाज