सुखबीर सिंह बादल फिर बनेंगे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष, वर्किंग कमेटी ने लगाई मुहर

शिरोमणि अकाली दल (SAD) की वर्किंग कमेटी ने एक बार फिर सुखबीर सिंह बादल के नाम पर मुहर लगा दी है. 12 अप्रैल को अमृतसर में होने वाली प्रतिनिधियों की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसमें 117 विधानसभा क्षेत्रों से आए 567 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. पार्टी ने 23 अप्रैल को बठिंडा के तलवंडी साबो में एक बड़ा राजनीतिक सम्मेलन बुलाया है, जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष जनता को संबोधित करेंगे. 

Advertisement
सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो) सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

सुखबीर सिंह बादल के एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल का अध्यक्ष बनने की संभावना है. SAD कार्यसमिति ने बादल के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. 23 अप्रैल को पार्टी ने बठिंडा में एक बड़ा राजनीतिक सम्मेलन बुलाया है जिसमें पार्टी का नया अध्यक्ष जनता को संबोधित करेगा. 

12 अप्रैल को होगा नए अध्यक्ष का चुनाव
 
शिरोमणि अकाली दल (SAD) की वर्किंग कमेटी ने एक बार फिर सुखबीर सिंह बादल के नाम पर मुहर लगा दी है. 12 अप्रैल को अमृतसर में होने वाली प्रतिनिधियों की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसमें 117 विधानसभा क्षेत्रों से आए 567 प्रतिनिधि मतदान करेंगे. पार्टी ने 23 अप्रैल को बठिंडा के तलवंडी साबो में एक बड़ा राजनीतिक सम्मेलन बुलाया है, जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष जनता को संबोधित करेंगे. 

Advertisement

हाल के वर्षों में पार्टी को लगे कई चुनावी झटके

सुखबीर सिंह बादल, SAD के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. वह 2008 में पहली बार पार्टी अध्यक्ष बने थे और तब से पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि हाल के वर्षों में पार्टी को कई चुनावों में झटके लगे हैं- खासकर 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों में, जहां SAD को करारी हार का सामना करना पड़ा. 

SAD ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

अकाली दल की वर्किंग कमेटी ने वक्फ बोर्ड से जुड़े संशोधनों की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया है. साथ ही पंजाब में बढ़ती कानून-व्यवस्था की समस्याओं, खासतौर पर ग्रेनेड हमलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement