पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अमृतसर में चेकिंग के दौरान दो लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. पाकिस्तानी तस्कर इन लोगों तक हथियार पहुंचाते हैं. फिलहाल दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, अमृतसर से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सुखचैन सिंह और जुगराज सिंह हैं. इनके पास से आठ अवैध हथियार बरामद किए गए, जिनमें तीन ग्लॉक 9mm पिस्टल, चार Px5 पिस्टल और एक .30 बोर पिस्टल शामिल हैं.
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि यह कार्रवाई अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के जरिए की गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. पुलिस ने तस्करों को उस वक्त पकड़ लिया, जब वे पाकिस्तानी तस्कर नूर से मिले हथियारों की खेप लेकर जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी, पंजाब की जेल में बंद कैदी ने किया खुलासा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस गिरोह के माध्यम से कितने हथियार और गोला-बारूद भारत में पहुंचे हैं, इसकी जांच की जा रही है. डीजीपी ने कहा कि इस मामले में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस इस तस्करी नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश में जुटी है. पिछले कुछ सालों में भी पंजाब पुलिस ने कई बार ऐसे अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नवंबर 2024 को 6 लोगों को तस्करी मामले पकड़ा था, जिनके पास से दस पिस्टल और तीन ऑस्ट्रिया निर्मित 9mm ग्लॉक पिस्टल बरामद हुई थीं. इन तस्करों के भी पाकिस्तान के तस्करों के साथ संपर्क थे, जो ड्रोन और अन्य तरीकों से हथियार भारत में भेजते थे.
aajtak.in