सगाई हुई पर शादी नहीं हो पा रही... पंजाब के नमन और लाहौर की शाहलीन की कहानी

पंजाब के रहने वाले नमन ने छह साल पहले पाकिस्तानी लड़की से सगाई की थी. सगाई को छह साल हो गए हैं. नमन की मंगेतर कई बार वीजा के लिए आवेदन कर चुकी है, लेकिन उसे वीजा नहीं मिला है. इससे नमन का परिवार काफी दुखी है. नमन ने इसको लेकर सरकार से गुहार लगाई है कि वीजा दे दिया जाए.

Advertisement
पंजाब के नमन ने बताई अपनी कहानी पंजाब के नमन ने बताई अपनी कहानी

aajtak.in

  • गुरदासपुर,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

एक प्रेमी जोड़े की शादी के बीच भारत और पाकिस्तान की सीमा दीवार बन गई है. पिछले 6 सालों से दोनों शादी के लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं. कई बार आवेदन करने के बाद भी लड़की को वीजा नहीं मिल पाया है. इस वजह से दोनों की शादी में देरी हो रही है. इसी को लेकर लड़के ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है.

Advertisement

बता दें कि ये प्रेमी कहानी पंजाब के बटाला में रहने वाले नमन लूथरा और पाकिस्तान के लाहौर की शाहलीन की है. नमन पेशे से एडवोकेट हैं. उनका कहना है कि उनके नाना-नानी पाकिस्तान के लाहौर में रहते हैं. उन्होंने शाहलीन से शादी के लिए मेरे परिवार से बात की थी. इसके बाद शाहलीन के परिवार से रिश्ते के बारे में बात की गई.

2016 में दोनों ने की थी सगाई

बताया कि 2016 में दोनों ने सगाई कर ली. इसके बाद शादी करने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन शाहलीन को वीजा नहीं मिला. नमन का कहना है कि कोरोना संक्रमण की वजह से दोबारा किए गए आवेदन पर भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी. इसके बाद शाहलीन ने फिर आवेदन किया, लेकिन वीजा नहीं मिला. इसी तरह छह साल बीत गए.

Advertisement

वीजा दे दीजिए ताकि हम शादी कर सकें

उनका कहना है कि वो पाकिस्तान जा सकता है और शादी कर सकता है लेकिन शाहलीन को वीजा नहीं मिला तो वो भारत नहीं आ सकती. नमन ने सरकार से अपील की कि शाहीन को इस बार वीजा दिया जाए. ताकि हम दोनों शादी कर सकें.

मैं भी अपनी ख्वाहिशें पूरी कर सकूं

नमन की मां योगिता का कहना है कि शाहलीन को वीजा नहीं मिलने से दोनों परिवार छह साल से शादी का इंतजार कर रहे हैं. सरकार से अपील है कि उसे वीजा दिया जाए. ताकि दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल तरीके से बिता सकें और मैं भी अपनी ख्वाहिशें पूरी कर सकूं.

(रिपोर्ट- बिशंभर बिट्टू)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement