‘दुनिया का पसंदीदा गंतव्य बनेगा पंजाब’, CM मान ने उद्योग जगत के दिग्गजों को दिया निवेश का आमंत्रण

भगवंत मान ने फिल्म और मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पंजाब में फिल्म सिटी बनाने की तैयारी है. वहीं, अमृतसर में नया क्रिकेट स्टेडियम भी बन रहा है. उन्होंने कहा कि पंजाब दुनिया का पसंदीदा गंतव्य बनेगा.

Advertisement
भगवंत मान ने कहा कि राज्य मनोरंजन और पर्यटन को बड़ा बढ़ावा देने के लिए तैयार है (Photo-ITG) भगवंत मान ने कहा कि राज्य मनोरंजन और पर्यटन को बड़ा बढ़ावा देने के लिए तैयार है (Photo-ITG)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उद्योग जगत के दिग्गजों को पंजाब में निवेश का खुला आमंत्रण देते हुए कहा कि राज्य आज अपनी उद्योग-हितैषी नीतियों और पारदर्शी व्यवस्था के कारण दुनिया भर में तेजी से पसंदीदा निवेश गंतव्य बन रहा है.

उद्योगपतियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल 1.5% भूमि होने के बावजूद पंजाब देश की जीडीपी में 3% योगदान देता है. मान ने दावा किया कि राज्य में पिछले ढाई साल में 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिनसे लगभग 4.7 लाख नौकरियों के सृजन की संभावना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य मनोरंजन और पर्यटन उद्योग को बड़ा प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसके लिए फिल्म सिटी की योजना बनाई जा रही है, क्योंकि यहां फ़िल्म उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं.

निवेश और रोजगार के आंकड़े

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मार्च 2022 से पंजाब को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 4.7 लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है. उन्होंने बताया कि नेस्ले, कारगिल, डीनोन जैसी कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां राज्य में परिचालन कर रही हैं, जो पंजाब की क्षमता में उनके विश्वास को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: पंजाब के CM भगवंत मान ने केंद्र की DBT पॉलिसी पर उठाए सवाल, बताया संघीय ढांचे का उल्लंघन

उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगों के लिए ‘फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल’ और ‘राइट टू बिजनेस एक्ट’ जैसे सुधार लागू किए हैं, जिनके जरिए निवेशकों को 5 दिन में सिद्धांत अनुमोदन उपलब्ध कराया जाता है. सीएम ने कहा कि उद्योग-सरकार साझेदारी ही सफलता की कुंजी है और इसी सोच के साथ नई औद्योगिक नीति तैयार की गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों को आमंत्रित किया कि वे 13-15 मार्च 2026 को मोहाली में होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन में शामिल हों. उनका कहना था कि यह मंच राज्य की क्षमता को प्रदर्शित करने और नए अवसरों की खोज के लिए आदर्श अवसर होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement