संजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान, केंद्र सरकार पर लगाया ED के दुरुपयोग का आरोप

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने AAP सांसद संजय सिंह के परिवार से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक फार्मूला है, जहां जनता साथ ना दे वहां ED का इस्तेमाल करके विपक्ष को डराओ, उनके विधायक को डराओ, खरीदो और सरकार बदल दो.

Advertisement
संजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे भगवंत मान संजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे भगवंत मान

सुशांत मेहरा / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने AAP सांसद संजय सिंह के परिवार से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक फार्मूला है, जहां जनता साथ ना दे वहां ED का इस्तेमाल करके विपक्ष को डराओ, उनके विधायक को डराओ, खरीदो और सरकार बदल दो. सीएम मान ने आगे कहा, हमारे राज्यसभा के बहुत ही वोकल सांसद संजय सिंह को ED वाले ले गए हैं. ED ने तीन हजार से ज्यादा जगहों पर रेड की और एक परसेंट भी रिजल्ट नहीं निकला. 

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया के मामले में भी कोर्ट ने कहा था दो मिनट भी केस नहीं टिकेगा. आम आदमी पार्टी एंटी करप्शन मूवमेंट से निकली पार्टी है, हम डरने वाले नहीं हैं. हम देश की 140 करोड़ जनता की A टीम हैं.

'संजय सिंह का परिवार हौंसले वाला परिवार है'

संजय सिंह को लेकर सीएम मान ने कहा कि संजय सिंह का परिवार बहुत हौंसले वाला परिवार है. आपने देखा होगा कि कोरोना में किस तरह उन्होंने काम किया. वे सुल्तानपुर के फुटपाथ आपको बता देंगे. एक नारा बीजेपी वाले बोलते नहीं है। लेकिन एक नारा है. एक देश एक दोस्त. दोस्त के लिए सूली पर टांग रखा है. उन्होंने कहा कि दिया जब बुझता तो ज्यादा फड़फड़ाता है, बीजेपी का दिया बुझने वाला है.

'मैं उन्हें बहस के लिए बुला रहा हूं...'

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैंने बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल के प्रधान को न्योता दिया है. एक मंच पर बैठकर लाइव टीवी पर 1 नवंबर को बैठकर बात करते है कि पंजाब को कब क्या मिला? देश में पहली बार होगा उनको सीएम खुद बुला रहा है. 25 दिन उनको तैयारी के लिए समय दिया है. लेकिन वो शर्ते रख रहे हैं. 

संजय सिंह की हुई गिरफ्तारी

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को ईडी ने शराब घोटाले के आरोप में 10 घंटे तक चली छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के तीन घंटे बाद अरविंद केजरीवाल उनके घर पहुंचे. इसके बाद कहा कि संजय सिंह शेर है. वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल का इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया. वहीं, गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने एक वीडियो जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि मरना मंजूर है, डरना नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement