भारत में जासूसी के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही ISI, पंजाब में पकड़ा गया 15 साल का बच्चा

पठानकोट पुलिस ने जासूसी के आरोप में 15 साल के एक नाबालिग को पकड़ा है, जो पिछले करीब एक साल से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा कर रहा था. जांच में उसके मोबाइल से संदिग्ध डेटा मिला है. खुलासा हुआ है कि पंजाब के कई अन्य जिलों में भी नाबालिग इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं.

Advertisement
जांच में पता चला कि पंजाब के अन्य जिलों में भी कई नाबालिग आईएसआई के संपर्क में हैं. (Photo: Representational) जांच में पता चला कि पंजाब के अन्य जिलों में भी कई नाबालिग आईएसआई के संपर्क में हैं. (Photo: Representational)

पवन सिंह

  • चंडीगढ़,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की नजर अब भारत के नाबालिग बच्चों पर भी है. पठानकोट पुलिस ने जासूसी के आरोप में 15 वर्षीय एक बच्चे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह बच्चा पिछले एक साल से पाकिस्तान में बैठे आईएसआई के हैंडलरों को भारत से जुड़ी महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था.

जांच में यह भी सामने आया है कि इस बच्चे के साथ-साथ पंजाब के अन्य जिलों में भी कुछ नाबालिग आईएसआई के संपर्क में हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पंजाब के विभिन्न थानों को सतर्क करते हुए सूचना दे दी है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

मोबाइल से बरामद हुआ संदिग्ध डेटा

नाबालिग के मोबाइल से संदिग्ध डेटा बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि 15 साल का यह बच्चा जम्मू के सांबा जिले का रहने वाला है, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि पंजाब के और भी कई जिलों में छोटे बच्चे आईएसआई के संपर्क में हैं. 

नेटवर्क में शामिल पंजाब के कई बच्चे

पुलिस की ओर से पंजाब के अलग-अलग जिलों में इसकी सूचना दे दी गई है ताकि समय रहते इन बच्चों को पकड़ा जा सके और भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को ना मिल पाए. इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी पठानकोट ने बताया कि जिस बच्चे को पकड़ा गया है उसकी उम्र सिर्फ 15 साल है और वह पाकिस्तान में आईएसआई के संपर्क में था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बच्चे से काफी जानकारी प्राप्त हुई है कि वह किस तरह से पाकिस्तान को जानकारी भेजता था. साथ ही साथ पंजाब के और भी बच्चे इस नेटवर्क से जुड़े हुए हैं जिसे लेकर अलग-अलग जिलों में पुलिस को जानकारी दे दी गई है. जल्द ही वे सभी बच्चे भी पुलिस की हिरासत में होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement