पंजाब के लुधियाना में शनिवार को देर रात शादी समारोह में गैंगवार हो गया. जिसके बाद दोनों गैंग के लोगों ने फायरिंग कर दी और 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. जिन्हें डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद शादी में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि शनिवार को लुधियाना के पखोवाल रोड पर एक शादी थी. जिसमें दो गैंग के लोग भी पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ग्रुपों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
हालांकि अभी फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि एक शादी-समारोह में दो गैंग के बीच हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मैरिज हॉल में बर्तन धोने का काम करने वाले व्यक्ति ने बताया कि रात करीब एक से दो बजे के बीच पार्टी चल रही थी और सात फेरे की तैयारी चल रही थी. तभी फायरिंग शुरू हो गई.
फायरिंग से समारोह में अफरातफरी मच गई. मेरे साथ काम करने वाले अन्य लोगों ने मुझे बताया तो मैं भी बाहर आया और देखा कि दो लोगों की मौत हो चुकी थी. मैरिज हॉल के अंदर रखे एक सोफे पर खून के छींटे पड़े थे. घटना के कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
कमलजीत संधू