जालंधर के कारोबारी नितिन कोहली ने थामा AAP का दामन, गोवा में युवा नेता श्रीकृष्ण परब ने भी पकड़ी 'झाड़ू'

पंजाब के जालंधर में उद्योगपति नितिन कोहली ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. वहीं, गोवा में युवा और क्रांतिकारी नेता श्रीकृष्ण परब ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाक़ात की.

Advertisement
जालंधर में नितिन कोहली और गोवा में श्रीकृष्ण परब ने जॉइन की आम आदमी पार्टी (फोटो- बाएं से दाएं) जालंधर में नितिन कोहली और गोवा में श्रीकृष्ण परब ने जॉइन की आम आदमी पार्टी (फोटो- बाएं से दाएं)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

पंजाब के जालंधर में उद्योगपति नितिन कोहली ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में नितिन कोहली की पार्टी में औपचारिक एंट्री हुई. इसके साथ ही उन्हें जालंधर सेंट्रल विधानसभा सीट का हलका इंचार्ज नियुक्त कर दिया गया है. वहीं, गोवा में युवा नेता श्रीकृष्ण परब ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

Advertisement

इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये गर्व की बात है कि पंजाब के उद्योगपति आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके विजन पर विश्वास जताते हुए पार्टी से जुड़ रहे हैं. साथ ही कहा कि नितिन कोहली जैसे सफल व्यवसायियों का आम आदमी पार्टी से जुड़ना इस बात का प्रमाण है कि पंजाब की इंडस्ट्री अब अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की ईमानदार राजनीति और साफ़ नीयत वाली सरकार पर भरोसा कर रही है.


पंजाब के व्यवसाय जगत में भी नेतृत्व देते रहे हैं नितिन कोहली

सिसोदिया ने कहा कि नितिन कोहली पंजाब के व्यवसाय जगत को भी नेतृत्व देते रहे हैं. पंजाब लैदर फेडरेशन के अध्यक्ष, हॉकी पंजाब के अध्यक्ष और हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष के रूप में उनका व्यापक योगदान रहा है. वे अपने व्यापार के ज़रिए 2500 से अधिक लोगों को रोज़गार दे रहे हैं. इस मौके पर पंजाब आम आदमी पार्टी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे.

Advertisement

गोवा में युवा नेता श्रीकृष्ण परब ने थामी 'झाड़ू'

वहीं, गोवा में युवा और क्रांतिकारी नेता श्रीकृष्ण परब ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करके आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मुलाक़ात की. इस दौरान AAP की वरिष्ठ नेता आतिशी, गोवा के प्रभारी पंकज गुप्ता और आम आदमी पार्टी गोवा के संयोजक अमित पालेकर भी मौजूद रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement