सरेराह पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर आत्महत्या की कोशिश

पंजाब के संगरूर में एक पति ने बीच बाजार पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की. दोनों का इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बताई जा रही है. ये बात भी पता चली है कि दोनों अलग-अलग रह रहे थे और कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

बलवंत सिंह विक्की

  • संगरूर,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

पंजाब के संगरूर में एक युवक ने पत्नी के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद खुद भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. उधर, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

मामला संगरूर के सुनाम का है. यहां एक पति ने बीच बाजार पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करके उसको बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा. इससे उसे काफी चोटें आईं. इस दौरान आरोपी ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. दोनों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

कोर्ट में चल रहा है तलाक का मामला

इस मामले में एसएचओ दीपिंदर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पति-पत्नी के बीच कई साल से कोर्ट में तलाक का मामला चला रहा है. दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. महिला किसी से जा रही थी.  इसी दौरान उसके पति ने नशे में जानलेवा हमला कर दिया. 

वहीं, डॉक्टर पावेल ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. उनका प्राइमरी ट्रीटमेंट करके पटियाला रेफर किया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement