पंजाब कैबिनेट की बैठक में बेअदबी के खिलाफ बिल को मिली मंजूरी, आज ही विधानसभा में हो सकता है पेश

इस कानून का उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है. बता दें कि पंजाब में बेअदबी करने वालों को सजा दिलाने के लिए अभी कोई सख्त कानून नहीं है. इस कानून से धार्मिक ग्रंथों और स्थलों की बेअदबी करने वालों को उम्रकैद की सजा मिलेगी.

Advertisement
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में बेअदबी के खिलाफ बिल को मंजूरी दे दी है. (फाइल फोटो) पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में बेअदबी के खिलाफ बिल को मंजूरी दे दी है. (फाइल फोटो)

असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास पर हुई कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस अहम बैठक में धार्मिक ग्रंथों और स्थलों की बेअदबी से जुड़े मामलों पर कड़ा रुख अपनाते हुए 'बेअदबी बिल' को मंजूरी दे दी गई है. बिल को आज ही पंजाब विधानसभा में पेश किया जा सकता है. 

इस कानून का उद्देश्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्यों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है. बता दें कि पंजाब में बेअदबी करने वालों को सजा दिलाने के लिए अभी कोई सख्त कानून नहीं है. इस कानून से धार्मिक ग्रंथों और स्थलों की बेअदबी करने वालों को उम्रकैद की सजा मिलेगी. 

Advertisement

दोषियों को नहीं मिलेगी पैरोल

कानून के तहत सजा के दौरान बेअदबी के दोषियों को पैरोल नहीं दी जाएगी. पंजाब में लंबे समय से बेअदबी कानून बनाने की मांग चली आ रही है. इस कानून के अस्तित्व में आ जाने के बाद बेअदबी के मामलों में विशेष अदालतें गठित की जा सकेंगी.

क्या है बिल की मुख्य बातें?

-धार्मिक ग्रंथों या स्थलों की बेअदबी करने पर दोषियों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान.

-बेअदबी के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें गठित की जा सकेंगी.

-दोषियों को पैरोल का अधिकार नहीं मिलेगा.

कई बार बन चुकी है तनावपूर्ण स्थिति

यह बिल उन मांगों को जवाब देता है जो पंजाब में लंबे समय से बेअदबी के मामलों पर सख्त कानून की मांग को लेकर उठती रही हैं. बता दें कि पंजाब में कई बार धार्मिक ग्रंथों और स्थलों की बेअदबी को लेकर तनाव की स्थिति बनी है. ऐसे में सरकार ने इस संवेदनशील मुद्दे पर बड़ा कदम उठाते हुए अब कड़ा कानून लाने की तैयारी कर ली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement