बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग के बाद एक और घटना, गोली लगने से ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना के बाद अब एक और मामला सामने आया है. बठिंडा में ही एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि जवान की मौत एक हादसा है.

Advertisement
बठिंडा में गोली लगने से जवान की मौत (सांकेतिक फोटो) बठिंडा में गोली लगने से जवान की मौत (सांकेतिक फोटो)

मनजीत सहगल / कुमार कुणाल

  • बठिंडा ,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह गोलीबारी में 4 जवानों की मौत हो गई. इस घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. सेना-पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि इस वारदात को किसने अनजाम दिया और इसके पीछे हमलावर का क्या इरादा था. इन सबके बीच बुधवार देर रात एक और घटना हो गई. बठिंडा में ही एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि जवान लघु राज शंकर ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उनकी राइफल से अचानक गोली चल गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल जवान का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी गई है. पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement

मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग से 4 जवानों की मौत

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सुबह करीब 4:35 बजे हुई गोलीबारी शुरू हुई थी. इस घटना में 4 जवानों की जान चली गई है. हालांकि फायरिंग की सूचना मिलते ही क्विक रिएक्श टीम (QRT) सक्रिय हो गई थी. उसने घेराबंदी कर पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था. जानकारी के मुताबिक कि हमलावर सिविल ड्रेस में था. जिन 4 लोगों की मौत हुई है, वे 80 मीडियम रेजिमेंट के जवान थे. फायरिंग की घटना ऑफिसर्स मेस में हुई. पुलिस ने आतंकी हमले से इनकार कर दिया है.

(खबर अपडेट हो रही है)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement