'अमृतसर में बनेगा पंजाब का दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम', जालंधर में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास कर बोले केजरीवाल 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया. उन्होंने अमृतसर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

पंजाब के युवाओं को नशाखोरी से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार अब स्पोर्ट्स का सहारा लेगी. पंजाब के युवाओं और बच्चों को खेल से जोड़े जाने का ऐलान सरकार ने किया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ जालंधर में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स स्टेडियम की नींव रखी. केजरीवाल और सीएम मान ने इंग्लैंड में होने वाले रग्बी विश्व कप (महिला) के लिए 25 हजार बॉल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने रग्बी विश्व कप में जालंधर की बनी बॉल के इस्तेमाल को पंजाब और देश के लिए गर्व की बात बताया.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने जालंधर के लिए इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि जिस शानदार मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की परिकल्पना की गई है, इसमें क्रिकेट, हॉकी, योग, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल सब कुछ होगा. बहुत सारे स्पोर्ट्स के लिए इसके अंदर इंतजाम है. उन्होंने कहा कि जालंधर के हजारों लोग यहां हर रोज खेलने और एक्सरसाइज करने के लिए आया करेंगे. ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अपने आप में एक मिनी शहर बन जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि यह उत्तर भारत में अपनी तरह का इकलौता स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स होगा.

उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में हमने मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का वादा किया था, आज उसे पूरा कर रहे हैं. एक साल के अंदर ये स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब कभी खेल से लेकर खेती और उद्योग तक, हर क्षेत्र में नंबर वन हुआ करता था, लेकिन पिछली सरकारों ने पंजाब और उसकी जवानी को नशे में धकेल दिया. युवाओं को नशे से निकालने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा है. पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ ठोस कदम उठाए हैं. ऐसी हिम्मत पूरे देश में कहीं किसी सरकार ने 75 साल में नहीं दिखाई.

Advertisement

नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ रही जनता- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका असर भी अब दिख रहा है और पूरे के पूरे गांव की पंचायत बैठकर नशे के खिलाफ फैसले ले रही है और कह रही है कि अब हमारे यहां नशा नहीं बिकता. यह बहुत बड़ी बात है. इस अभियान से अब जनता जुड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि आज से तीन-चार महीने पहले कोई आदमी बताने की हिम्मत नहीं करता था कि उनके गांव में कौन नशा बेचता है. उसे डर लगता था,  लेकिन आज जिस तरह से की गिरफ्तारियों से लेकर एनकाउंटर, घर पर बुल्डोजर चलाने के एक्शन हुए हैं, जनता में भरोसा जगा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी युवाओं को नशे से बाहर निकालने में मील का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार ने खेल के कई मैदान बनाने के लिए बजट भी पास कर दिया है, काम भी शुरू हो गया है. पंजाब में 13 हजार गांव हैं. हर गांव में एक खेल का मैदान और यूथ क्लब बनाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल समेत पांच खेलों के सामान हर गांव को दिए जाएंगे, जिससे बच्चे अपनी पसंद का खेल खेल सकें. यह युवाओं को नशे से बाहर निकालने में बहुत मददगार साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नशे से बाहर आ रहे युवाओं के लिए रोजगार के इंतजाम भी कर रही है.

Advertisement

अमृतसर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि गुरुओं की धरती अमृतसर में अगला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा, जो मोहाली के बाद पंजाब का दूसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. उन्होंने कहा कि अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में रग्बी का मैच होगा, जिसके लिए जालंधर की एक फैक्ट्री में बॉल बन रही है. 25 हजार  बॉल उसके लिए एक ट्रक से निकली हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की जाने वाली बॉल और बैट भी अपने जालंधर में बनता है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार इतना अधिक था कि फिरौती के लिए इंडस्ट्री वालों को तंग किया जाता था. अब ये सब बंद है, साफ-सुथरी और ईमानदार सरकार है.

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की जितनी इंडस्ट्री राज्य छोड़कर अन्य जगह गई थी, वह सब आएंगी. पंजाब सरकार की तरफ से सारी मंजूरियां 45 दिन में मिल जाएंगी. हमारे बच्चों को रोजगार दें. केजरीवाल ने कहा कि बच्चे खेलेंगे, रोजगार मिलेगा तो वह नशे से दूर रहेंगे. वहीं, सीएम मान ने हॉकी समेत खेल की दुनिया में जालंधर की समृद्ध विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि वर्षों से राजनीतिक कुप्रबंधन के कारण पंजाब खेलों में पिछड़ गया. एथलेटिक्स में राज्य की खोई शान को रणनीतिक प्रयासों से बहाल किया जाएगा. उन्होंने खेल को 'युद्ध, नशे के विरुद्ध' अभियान का मुख्य स्तंभ बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement