पंजाब: मोगा के मेयर को AAP ने पार्टी से निकाला, ड्रग तस्कर को बचाने में बुरे फंसे बलजीत चन्नी

पंजाब में AAP ने मोगा मेयर बलजीत सिंह चन्नी को ड्रग तस्कर से कथित संबंधों के आरोप में पार्टी से निकाल दिया और मेयर पद से भी हटाया. पार्टी महासचिव हरचंद सिंह बरसात ने कहा कि ड्रग्स, भ्रष्टाचार या किसी भी गलत काम पर AAP की जीरो-टॉलरेंस नीति है.

Advertisement
ड्रग नेटवर्क से कनेक्शन के आरोप में मोगा मेयर बलजीत चन्नी बर्खास्त (Photo: Facebook/@baljitsingh.chani) ड्रग नेटवर्क से कनेक्शन के आरोप में मोगा मेयर बलजीत चन्नी बर्खास्त (Photo: Facebook/@baljitsingh.chani)

aajtak.in

  • मोगा,
  • 27 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए मोगा के मेयर बलजीत सिंह चन्नी को पार्टी से बाहर कर दिया है. उन पर आरोप है कि उनका ड्रग तस्करों से संबंध रहा, और इसी वजह से न सिर्फ उनकी पार्टी सदस्यता खत्म की गई, बल्कि मेयर पद भी उनसे ले लिया गया. यानी पार्टी ने उन्हें दोनों जगह से हटा दिया.

Advertisement

AAP पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसात ने कहा कि पार्टी की नीति बिल्कुल साफ है - अगर कोई व्यक्ति ड्रग्स, भ्रष्टाचार या किसी भी गलत काम में शामिल है, तो उसे किसी भी पद पर बने रहने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि पंजाब और यहां के युवाओं के भविष्य से जुड़ा है.

महासचिव बरसात ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कई बार साफ कर चुके हैं कि ड्रग नेटवर्क से जुड़े किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना बड़ा नेता हो, किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. 

पार्टी का कहना है कि उनका लक्ष्य ड्रग तस्करों और उन्हें राजनीतिक सुरक्षा देने वाले पूरे नेटवर्क को खत्म करना है. इसीलिए चन्नी पर की गई यह कार्रवाई एक मिसाल के तौर पर देखी जा रही है.

Advertisement

खबरों में यह भी सामने आया है कि चन्नी पर आरोप था कि उन्होंने एक नशा तस्कर को छुड़ाने में मदद की और इसके बदले पैसे मांगे. इस मामले से जुड़े कुछ वीडियो और तस्वीरें पार्टी नेतृत्व तक पहुंचीं, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई. 

यह भी पढ़ें: पंजाब में जमीन-जायदाद की ‘ईजी रजिस्ट्री’ लागू, CM भगवंत मान बोले- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी सरल

गुरुवार को पहले उनसे मेयर पद से इस्तीफा लिया गया और फिर पार्टी से भी निकाल दिया गया. फोन पर चन्नी ने केवल इस्तीफा देने की बात मानी, लेकिन आरोपों पर चुप्पी साध ली.

पार्टी का कहना है कि पंजाब में नशे के खिलाफ लड़ाई में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा, चाहे वह मेयर ही क्यों न हो.

इनपुट: तन्मय सामंत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement