उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कई नेता दल बदलते दिखे, लेकिन आज जिस दिन उत्तर प्रदेश में चुनाव होने के पहले फेज की वोटिंग हो रही है. इस बीच पूर्व WWE के रेसलर 'द ग्रेट खली' ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. ये वो रेसलर हैं जो दुनिया भर में अंडरटेकर जैसे रेसलर को भी धूल चटाने और जीत को अपने नाम करने के लिए जाने जाते हैं. आज दिल्ली में उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई. बता दें कि इस खबर ने राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर गहमागहमी का माहौल बना दिया है. देखें वीडियो
Former WWE wrestler Dalip Singh Rana, better known as The Great Khali, joined the BJP today. Khali welcomed into the party fold in an induction ceremony held at BJP headquarters Delhi. Watch Video to know more.