लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं और विपक्षी इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की गाड़ी भी फुल स्पीड से दौड़ रही है. यूपी, हरियाणा, गुजरात और गोवा के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और चंडीगढ़ में इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और अन्य घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग का ऐलान हो चुका है. लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां इंडिया गठबंधन के दो घटक दल आमने-सामने होंगे. कुछ राज्यों में कनफ्यूजन की स्थिति भी है.