कांग्रेस की तरफ से किए गए एक सांकेतिक पोस्ट पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है, जिस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि पोस्ट में प्रधानमंत्री नहीं दिख रहे और बीजेपी बेवजह परेशान हो रही है. उन्होंने कहा, 'ये नेशनल क्राइसिस है... जब राष्ट्र की बात आती है तो हर नागरिक बराबर होता है.'