ज्ञानवापी विवाद को लेकर बीजेपी फिलहाल कुछ भी विवादित बोलने से बच रही है. वो लगातार इस मामले को कोर्ट से में सुलझाए जाने की बात कहती है. लेकिन दूसरी तरफ राहुल गांधी ने लंदन से इस मामले में सत्ताधारी बीजेपी को घेरा और बीजेपी पर धार्मिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया. देश में ज्ञानवापी विवाद के बाद जो स्थितियां बनी है, उसने हिंदू और मुस्लिम पक्ष की धार्मिक मान्यताओं को बहस के स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है. वैसे तो दोनों पक्ष कोर्ट में अपना अपना दावा पेश कर रहे है. लेकिन इसकी चर्चा देश की गलियों में ही नहीं, विदेशी गलियों में भी होगी ये तय हो गया है.
In the midst of the Gyanvapi issue, Rahul Gandhi has made big allegations against the ruling party BJP in a seminar at Cambridge University in London. According to him, BJP is responsible for religious polarization in the country. She constantly talks about resolving this matter in court.