विपक्षी दल मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मिलकर शीतकालीन सत्र को लेकर अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि सरकार को किस तरह से घेरा जाए और किन प्रमुख मुद्दों पर जोर दिया जाए. इसमें दिल्ली बम ब्लास्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रदूषण जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है.