आतंकवाद पर पाकिस्तान को विश्व स्तर पर बेनकाब करने के लिए भारत का प्रतिनिधिमंडल जापान के लिए रवाना हो गया है, जिसके बाद यह दल इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया भी जाएगा. एक अन्य भारतीय दल यूएई का दौरा करेगा. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार की इस कूटनीतिक पहल की आलोचना करते हुए कहा कि "ये तो पीआर एक्सर्साइज़ है ध्यान हटाने के लिए...पहलगाम के आतंकवादी...वो कहां है?"