NCP में फूट के बाद शरद पवार ने आजतक को पहला इंटरव्यू दिया. आजतक से बोले शरद पवार बीजेपी से तीन बार बात हुई. लेकिन कभी साथ नहीं गया. उन्होंने कहा कि मैं ना थका हूं, ना रिटारर्ड हूं. शरद पवार ने अजित और प्रफुल्ल पटेल पर बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया, बीजेपी पर वोट के लिए हिंदुत्व की राजनीति का आरोप नहीं लगाया.