एनसीईआरटी की सामाजिक विज्ञान की नई किताब में इतिहास के पन्नों को नए सिरे से देखा गया है. आठवीं की इस किताब में मध्यकालीन भारत के इतिहास, खासकर मुगल काल पर एक नया दृष्टिकोण सामने रखा गया है. इसमें मुगल शासक अकबर को 'महान' के बजाय उसके शासन में हिंदुओं पर हुई क्रूरता का जिक्र है. इस बदलाव पर बहस छिड़ गई है कि क्या यह इतिहास के 'डार्क चैप्टर' को खोलना है या शिक्षा का 'भगवाकरण' है?