ऑपरेशन सिंदूर के लिए सर्वदलीय डेलिगेशन को लेकर विवाद पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी. तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान के पिछले 45 साल से आतंकवाद को प्रोत्साहित करने वाले रवैये का पर्दाफाश करना वैश्विक प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने ज़ोर दिया कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में अस्थिरता फैला रहा है, जिसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा.