वोटर लिस्ट मामले में विपक्ष चुनाव आयोग पर हमलावर है. कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का कहना है कि इलेक्शन कमीशन जनता को वह सच्चाई नहीं दे रहा है जो उसे देनी चाहिए. निर्वाचन आयोग ने विपक्षी दलों के 30 सांसदों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन विपक्षी दलों का साफ कहना है कि जब तक उनके सभी सांसदों को अनुमति नहीं दी जाएगी, तब तक वे निर्वाचन आयोग के साथ बातचीत के लिए नहीं जाएंगे.