देश की राजनीति में आरक्षण हमेशा से प्रमुख हथियार रहा है. जातीय राजनीति देश में कोई नई बात नहीं है. न जातीय जनगणना का विचार आज का है और न ही इसकी मांग आज की है. राज्यों में ओबीसी राजनीति का एक बड़ा राज छिपा है, खासकर की बिहार में. आखिर जातियों के मुद्दे से कैसे निपटेगी बीजेपी? देखें ये रिपोर्ट.