एक्टर गोविंदा ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थाम लिया. इससे पहले भी गोविंदा ने चुनाव लड़ा और जीता था. फिर राजनीति से दूरी बना ली थी. 2004 में गोविंदा ने अपना राजनीतिक डेब्यू किया था. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई सीट से चुनाव जीता था. उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाईक को हराया था.