विपक्ष की दो दिन की बैठक का नतीजा अबतक एकजुटता में निकला है. लेकिन जबतक सीट शेयरिंग के लिए आमने-सामने बठकर फैसला नहीं होता है तब तक विपक्ष की एकता पर बीजेपी सवाल उठाती रहेगी. भाजपा को हराने के लिए विरोधी कितने एकजुट हो रहे हैं, इसे ऐसे समझिए कि लालू यादव ने कल कहा कि अपना अहम छोड़कर सबको साथ आना है और फिर कहा कि अपना नुकसान करवा कर भी नरेंद्र मोदी को हराएंगे.
The opposition bloc INDIA has announced a 13-member coordination committee. The alliance also passed a resolution to jointly contest the Lok Sabha elections and said that seat-sharing talks would begin 'immediately'. During this, Rahul Gandhi slammed PM Modi and BJP.