CM सिद्धारमैया ने मंच से नहीं लिया डिप्टी सीएम शिवकुमार का नाम, किसी ने दिलाया याद तो बोले- जो यहां नहीं हैं, उनका वेलकम कैसे करूं

कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व को लेकर पहले से ही मतभेद की खबरें समय-समय पर आती रही हैं. ऐसे में मंच से DK का नाम न लेना और उस पर इस तरह की टिप्पणी करना इन अटकलों को और हवा दे सकता है.

Advertisement
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो) कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

नागार्जुन

  • मैसूर,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

मैसूर में एक कार्यक्रम के दौरान उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंच पर नेताओं का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार का नाम नहीं लिया. इस पर एक व्यक्ति ने सीएम को याद दिलाया कि उन्होंने DK का नाम नहीं लिया है. जवाब में सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि जब डीके शिवकुमार मंच पर ही नहीं हैं, तो उनका नाम लेने का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, “डीके यहां मंच पर नहीं हैं. वह बेंगलुरु लौट गए हैं. मैंने खुद उनसे बात की थी, उन्होंने बताया था कि उन्हें जरूरी काम के चलते जाना पड़ा. ऐसे में मंच पर मौजूद नहीं रहने वाले नेताओं का नाम कैसे लिया जा सकता है? स्वागत भाषण सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए होता है जो मंच पर मौजूद हों.”

उन्होंने आगे कहा, “जो लोग घर पर बैठे हैं या कार्यक्रम में नहीं हैं, उन्हें मंच से वेलकम करना प्रोटोकॉल का हिस्सा नहीं है. स्वागत सिर्फ उन लोगों का होता है जो उपस्थित हैं और जनता के बीच हैं.”

मुख्यमंत्री के इस बयान पर कार्यक्रम स्थल पर कुछ पल के लिए खामोशी छा गई, लेकिन फिर उन्होंने बाकी नेताओं का नाम लेकर स्वागत किया और भाषण जारी रखा. हालांकि, राजनीतिक हलकों में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कुछ लोगों ने इसे एक सामान्य औपचारिक टिप्पणी माना, तो कुछ ने इसे सीएम और डीके शिवकुमार के बीच चल रही खींचतान का संकेत बताया.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व को लेकर पहले से ही मतभेद की खबरें समय-समय पर आती रही हैं. ऐसे में मंच से DK का नाम न लेना और उस पर इस तरह की टिप्पणी करना इन अटकलों को और हवा दे सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement