West Bengal Bypoll Results: पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर TMC का क्लीन स्वीप, ऐसा रहा जीत का समीकरण

10 जुलाई को सात राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. 13 जुलाई को नतीजे घोषित किए गए. पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है. टीएमसी ने सभी चार सीटें जीत लीं, जिससे विधानसभा में उनकी सीटों की संख्या 219 हो गई.

Advertisement
ममता बनर्जी- फाइल फोटो ममता बनर्जी- फाइल फोटो

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

हाल ही में पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है. टीएमसी ने बागदा, रानाघाट दक्षिण, रायगंज विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है और मानिकतला सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. TMC की राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर की बेटी मधुपर्णा ठाकुर ने 2021 में इस सीट पर टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के टिकट पर लड़े बिस्वजीत दास ने जीत हासिल की थी. हालांकि, 2021 के नतीजों के बाद दास टीएमसी में शामिल हो गए. 

Advertisement

बागदा विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार जीते
बागदा विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार ने 33,468 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. मधुपर्णा ठाकुर बंगाल विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक बनीं. बैरकपुर के नवनिर्वाचित सांसद पार्थ भौमिक को बीजेपी का प्रभारी बनाया गया, जिन्होंने जून 2024 के लोकसभा चुनाव में बागदा विधानसभा सीट पर 21 हजार से अधिक वोटों की बढ़त हासिल की थी. यह सीट बोनगांव लोकसभा सीट का हिस्सा है, जिसे भाजपा के शांतनु ठाकुर और मतुआ महासंघ के सुप्रीमो ने जीता था. शांतनु और उनकी चाची और टीएमसी सांसद माला बाला ठाकुर के बीच इस बात को लेकर बड़ा विवाद रहा है कि महासंघ का असली नेता और नियंत्रक कौन है. मधुपर्णा शांतनु ठाकुर की चचेरी बहन हैं, जिन्हें मोदी 3.0 कैबिनेट में फिर से केंद्रीय मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.

Advertisement

कृष्णा कल्याणी और मुकुट ने जीत हासिल की
राणाघाट दक्षिण और रायगंज की दो सीटों पर तत्कालीन भाजपा उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी और कृष्णा कल्याणी ने जीत दर्ज की थी. 2021 के बाद वे टीएमसी में चले गए और 2024 के लोकसभा चुनावों में मुकुट और कृष्णा दोनों को टीएमसी के टिकट पर क्रमशः राणाघाट और रायगंज से उम्मीदवार बनाया गया. हालांकि वे हार गए और 2024 में उपचुनाव विधानसभा चुनावों के उम्मीदवार के रूप में फिर से मैदान में उतरे. दोनों ने टीएमसी के लिए जीत दर्ज की. कृष्णा कल्याणी 49536 के अंतर से और मुकुट 38817 वोटों से जीते.

विधानसभा में 219 हुई TMC की सीटों की संख्या 
मानिकतला दिवंगत नेता साधन पांडे का गढ़ माना जाता था और वे 2011 से लगातार इस सीट से जीतते आ रहे थे. वे ममता बनर्जी की कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री थे. 2021 में सीट जीतने के बाद उनका निधन हो गया. 2024 में उनकी पत्नी सुप्ति पांडे को टिकट दिया गया जिन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा. उन्होंने 2021 में भाजपा के कल्याण चौबे के खिलाफ चुनाव लड़ा और 62312 वोटों से सीट जीती. टीएमसी ने सभी चार सीटें जीत लीं, जिससे विधानसभा में उनकी सीटों की संख्या 219 हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement