No Shah... अमेरिका के लॉस एंजेलिस में खामेनेई विरोधी रैली में घुसा ट्रक, भीड़ को रौंदता चला गया

ईरान की राजशाही के विरोधी संगठन MEK का स्टिकर लगे एक ट्रक ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रजा पहलवी के समर्थन में प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को कुचल दिया. मुजाहिदीन-ए-खल्क का स्टीकर लगा यह ट्रक ईरान समर्थक राजशाही और खामेनेई विरोधी मार्च के दौरान लॉस एंजेलिस में भीड़ को रौंदते हुए निकल गया. इस हमले में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इस ट्रक पर No Shah यानी शाह नहीं चाहिए लिखा हुआ था.

Advertisement
अमेरिका में खामेनेई विरोधी रैली में घुसा ट्रक (Photo: Screenshot) अमेरिका में खामेनेई विरोधी रैली में घुसा ट्रक (Photo: Screenshot)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

ईरान की राजशाही के विरोधी संगठन MEK का स्टिकर लगे एक ट्रक ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रजा पहलवी के समर्थन में प्रोटेस्ट कर रहे लोगों को कुचल द

मुजाहिदीन-ए-खल्क का स्टीकर लगा यह ट्रक ईरान समर्थक राजशाही और खामेनेई विरोधी मार्च के दौरान लॉस एंजेलिस में भीड़ को रौंदते हुए निकल गया. इस हमले में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. इस ट्रक पर No Shah यानी शाह नहीं चाहिए लिखा हुआ था.

Advertisement

यह घटना लॉस एंजेलिस के वेस्टवुड इलाके में विलशायर फेडरल बिल्डिंग के ठीक बाहर हुई. यहां ईरानी शासन के खिलाफ हो रहे एक प्रदर्शन के दौरान यू-हॉल ट्रक भीड़ में घुस गया, जिससे दो लोगों को घायल होने की खबर है.

सीबीएस न्यूज के मुताबिक, इस रैली में हजारों लोग शामिल हुए थे, जिसकी शुरुआत स्थानीय समायनुसार दोपहर दो बजे तय थी. इस घटना में शामिल ट्रक पर ईरान के इतिहास से जुड़ा एक राजनीतिक संदेश भी लिखा हुआ था. ट्रक के किनारे पर लिखा था- No Regime. ट्रक पर लिखा था कि अमेरिका 1953 को मत दोहराओ, नो मुल्ला. दरअसल 1953 में ईरान के तत्कालीन प्रधानमंत्री को अपदस्थ कर शाह को दोबारा सत्ता में बैठाने वाले अमेरिका समर्थित तख्तापलट की ओर इशारा किया जाता है. 

स्थानीय मीडिया के अनुसार, बाद में पुलिस ने यू-हॉल ट्रक से एक व्यक्ति को बाहर निकाला और मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया. जब पुलिस उसे वहां से ले जा रही थी, तब कई प्रदर्शनकारियों ने उस पर हमला करने की कोशिश की, कुछ ने झंडों के डंडों से भी वार करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रक का विंडशील्ड पूरी तरह टूटा हुआ दिखाई दे रहा है और सड़क पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे. वाहन से जुड़ा ट्रेलर खाली नजर आ रहा है, उसका पिछला दरवाजा खुला हुआ था जबकि पुलिस ट्रेलर के भीतर मौजूद सामान और आसपास के इलाके की जांच कर रही थी.

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ड्राइवर ने जानबूझकर भीड़ को रौंदा था या नहीं. बता दें कि यह रैली ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में आयोजित की गई थी, जिनके बारे में अमेरिका स्थित कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंसक दमन के दौरान अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement