प्रधानमंत्री उम्मीदवार की दावेदारी से कांग्रेस के पीछे हटते ही TMC ने इस पर अपना दावा ठोक दिया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सांसद शताब्दी राय ने कहा है कि अगर कांग्रेस 2024 के चुनाव में पीएम पद की दौड़ में नहीं है तो ममता बनर्जी विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा होंगी.
पत्रकारों से चर्चा के दौरान बीरभूम में शताब्दी ने कहा,'हम चाहते हैं कि हमारी नेता और राज्य की सीएम उस पद (PM) तक पहुंचें. लेकिन इसके लिए हमारा अगला कदम कुछ हटकर हो सकता है. सपने देखने या कोई इच्छा रखने में कोई बुराई नहीं है.
दरअसल, 18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में महागठबंधन (विपक्ष) की बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि कांग्रेस की पीएम पद में कोई दिलचस्पी नहीं है.
मतभेदों को किनारे रखने की कही बात
उन्होंने आगे कहा था, 'हम जानते हैं कि हमारे आपसी मतभेद हैं. लेकिन ये इतने बड़े नहीं हैं कि हम उनको किनारे नहीं रख सकते. आम आदमी के लिए, महंगाई से जूझ रहे मध्यम वर्ग के लिए, बेरोजगारी से जूझ रहे हमारे युवाओं के लिए, गरीबों के लिए अपने मतभेदों को पीछे छोड़ सकते हैं.'
बैठक में RJD चीफ लालू ने उठाए थे सवाल
बेंगलुरु में हुई बैठक में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव भी पहुंचे थे. ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए उन्होंने बंगाल कांग्रेस चीफ अधीर रंजन चौधरी पर सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा था कि अधीर रंजन चौधरी ममता के खिलाफ हमला क्यों जारी रखे हुए हैं, जबकि विपक्षी दलों के बीच एकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. चौधरी का नाम लिए बगैर लालू ने इस असहज मुद्दे को सोनिया और राहुल गांधी के सामने उठाया था.
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी की थी ममता की वकालत
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस महीने की शुरुआत में ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पीएम चेहरा बनाने की वकालत की थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि ममता बनर्जी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में धूल चटा दी थी और 2024 में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगी और इसी कारण से वे प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्य चेहरा हैं.
इंद्रजीत कुंडू / ऋत्तिक मंडल