पुलवामा हमले की बरसी पर सर्जिकल स्ट्राइक और सबूत का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा है कि केंद्र सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ दिखाना चाहिए. इसमें क्या गलत है? लोगों में आशंकाएं हैं, बीजेपी दुष्प्रचार करती है. इसलिए लोग सबूत मांग रहे हैं और वे भी सबूत मांग रहे हैं.
हाल के दिनों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करने वाले तेलंगाना सीएम केसीआर सर्जिकल स्ट्राइक मांगने के लिए राहुल गांधी का बचाव करते नजर आए. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं है. क्या गलत था? अब भी मैं पूछ रहा हूं. भारत सरकार को दिखाने दो. यह उनकी जिम्मेदारी है. लोगों में आशंकाएं हैं. भाजपा झूठा प्रचार करती है. इसलिए लोग सबूत मांग रहे हैं. लोकतंत्र में आप सम्राट नहीं हैं, आप राजा नहीं हैं."
बता दें कि देश आज पुलवामा जयंती की बरसी मना रहा है. 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.
ऐसे शुरू हुआ घटनाक्रम
दरअसल इस घटनाक्रम की शुरुआत असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के एक बयान से हुई. हिमंता सरमा ने कहा, 'राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, इनकी मेंटिलिटी देखिए, जनरल विपिन रावत हमारे देश के गौरव थे, उनके नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया. लेकिन राहुल गांधी बोलते हैं कि प्रूफ दो, क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं'?
असम सीएम के इस बयान पर कांग्रेस समेत कई पार्टी के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. केसीआर ने इसी की प्रतिक्रिया में कहा कि राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग कर कुछ गलत नहीं किया.
गांधी परिवार के प्रति वफादारी साबित करने की होड़ में केसीआर
अब सीएम केसीआर के बयान पर हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पुलवामा हमले की बरसी पर विपक्ष ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर हमारे शहीदों का अपमान किया है. केसीआर और कांग्रेस, गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी साबित करने की होड़ में हैं. हमारी वफादारी भारत के साथ है. सशस्त्र बलों पर सवाल उठाने वालों से सवाल पूछा जाएगा.
2016 में भारत ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक
बता दें कि भारत ने 2016 में पाकिस्तान के कब्जे वाले में सर्जिकल स्ट्राइक किया था और दर्जनों आतंकियों को मार गिराया था और आतंकियों के कई लॉन्च पैड ध्वस्त किए थे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उरी में पाकिस्तानी आतंकियों ने सेना के कैंप में रात के अंधेरे में कायराना हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे.
केंद्रीय मंत्री का CM केसीआर पर हमला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वे तेलंगाना सीएम के भारतीय सेना के खिलाफ गैर जिम्मेदराना बयान की कड़ी निंदा करते हैं. यह तथ्य कि यह पुलवामा हमले की बरसी की पूर्व संध्या पर आया था, संवेदनहीनता, गैरजिम्मेदारी, अज्ञानता को दर्शाता है और यह एक मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय है.
aajtak.in