संसद के मानसून सत्र का आज पहला दिन था, जिसमें जमकर हंगामा भी हुआ. इस हंगामे के बीच लोकसभा से आज 'छिपाकर' को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया. इस शब्द का इस्तेमाल अकाली दल के सांसद सिमरनजीत सिंह मान पर निशाना साधने के लिए किया गया था. सीनियर नेता सिमरनजीत मान अपने बयानों को लेकर कई बार चर्चा में रहे हैं.
आज कांग्रेस नेता और पंजाब के लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह ने सिमरनजीत सिंह पर निशाना साधा था. सिमरनजीत सिंह को आज संसद स्पीकर के चैंबर में सांसद पद की शपथ दिलाई गई थी. इसपर रवनीत सिंह ने स्पीकर से कहा था कि पंजाब के एमपी को अंदर छिपाकर क्यों शपथ दिलाई गई. यहां छिपाकर शब्द पर आपत्ति जताई गई और इसे संसद की कार्यवाही से बाहर किया गया.
क्यों हुआ विवाद?
नए सांसद सिमरनजीत मान को आज मानसून सत्र के पहले दिन सांसदी की शपथ दिलाई गई. उनको स्पीकर ओम बिरला के चैंबर में शपथ दिलाई गई थी, जिसपर आपत्ति जताई गई. सिमरनजीत मान के अलावा तीन और नए सांसदों को स्पीकर के चैंबर में ही शपथ दिलाई गई थी.
सिमरनजीत मान ने हाल में पंजाब में हुए लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. वह संगरूर से सांसद चुने गये हैं जो कि पंजाब के सीएम भगवंत मान का इलाका माना जाता है. उन्होंने अपनी जीत को खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को समर्पित किया है.
IPS अफसर रहे सिमरनजीत मान तीन बार पहले भी सांसद रह चुके हैं. उनके कुछ बयान कई बार चर्चा में रहे हैं. सिमरनजीत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को 'आतंकी' तक कह दिया था. इसके अलावा वह सिखों के लिए अलग देश की मांग भी करते रहे हैं.
aajtak.in