'आजम खान की रिहाई के लिए करें आंदोलन’, सपा छात्र नेता ने अखिलेश यादव को खून से लिखा खत

UP News: सपा के एक छात्र नेता ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को खून से पत्र लिखा है. उसने पत्र में अखिलेश से मांग की है कि आजम खान की रिहाई के लिए आंदोलन किया जाना चाहिए.

Advertisement
सपा छात्र नेता आरिश खान अजहरी सपा छात्र नेता आरिश खान अजहरी

सौरभ पांडे

  • पीलीभीत,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • छात्र नेता ने अखिलेश को खून से लिखा खत
  • 'आजम की रिहाई के लिए किया जाए आंदोलन'

UP Politics: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पार्टी विधायक आजम खान की रिहाई की मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. अब सपा के एक छात्र नेता ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को खून से पत्र लिखा है. उसने पत्र में अखिलेश यादव से मांग की है कि आजम खान की रिहाई के लिए आंदोलन किया जाना चाहिए.

अखिलेश यादव को खून से पत्र लिखने वाले छात्र नेता का नाम आरिख खान अजहरी है. वह पीलीभीत की सपा छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर अध्यक्ष है. आरिश खान अजहरी पूरनपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह बीए फाइनल ईयर में है. आरिश तहसील के पास एक दुकान पर टाइपिंग का काम भी करता है.  

Advertisement

आरिश खान अजहरी ने खून से अखिलेश यादव को लिखे पत्र में लिखा कि पिछले 25 महीने से हमारे नेता आजम खान के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे है. उन पर हो रहे इस अत्याचार और उनकी रिहाई के लिए पार्टी के किसी बड़े नेता ने आंदोलन नहीं किया है. नेता प्रतिपक्ष रहते हुए अखिलेश यादव ने भी आंदोलन नहीं किया है. इस बात से खफा आरिश खान अजहरी ने लिखा खून से पत्र लिखा. 

आरिश खान अजहरी ने यह पत्र बीते रविवार को लिखा. सपा कार्यकर्ता आरिश खान अजहरी ने बताया कि उसने अपने पत्र में आजम खान की रिहाई को लेकर लिखा है. जब पार्टी के बड़े नेता के साथ ये हो रहा है, तो हम छोटे कार्यकर्ता के साथ क्या होगा. आंदोलन कर आजम खान को रिहा कराना चाहिए

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement