Muzaffarnagar: वंदे मातरम के दौरान कुर्सी से नहीं उठीं मुस्लिम सभासद, केंद्रीय मंत्री भी थे मीटिंग में शामिल

Muzaffarnagar Vande Maataram Controversy: मुजफ्फरनगर नगर पालिका बोर्ड की बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपनी-अपनी जगहों पर खड़े होकर सम्मानपूर्वक राष्ट्रगीत गया, तो वहीं कुछ मुस्लिम महिला सभासद अपनी जगह से खड़ी नहीं हुईं.

Advertisement
वंदे मातरम के दौरान बैठी रहीं मुस्लिम महिला सभासद. वंदे मातरम के दौरान बैठी रहीं मुस्लिम महिला सभासद.

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • मुजफ्फरनगर में शनिवार को हुई बोर्ड बैठक
  • केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी थे मौजूद

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर नगर पालिका की बैठक में राष्ट्रगीत के दौरान मुस्लिम महिला सभासद खड़ी नहीं हुईं. वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि नगर पालिका बोर्ड की बैठक में चेयरमैन सहित केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, यूपी के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल समेत सभासद मौजूद थे. इस दौरान वंदे मातरम गाया गया तो कुछ मुस्लिम महिला सभासद खड़ी नहीं हुईं, जबकि अन्य सभी खड़े होकर राष्ट्रगीत गा रहे थे. इसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. 
 
दरअसल, शनिवार को जिले की नगर पालिका में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल और वार्ड के सभी सभासदों ने भी हिस्सा लिया था. 

Advertisement

हमेशा की तरह बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्र गीत वंदे मातरम को गाया गया था. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने जहां अपनी-अपनी जगहों पर खड़े होकर सम्मानपूर्वक राष्ट्र गीत को गाया, तो वहीं कुछ मुस्लिम वार्ड महिला सभासद बुरका पहने अपनी जगह पर ही बैठी रहीं. उनका वीडियो बैठक में मौजूद किसी सख्स ने अपने मोबाइल में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. 

वंदे मातरम गाने की परंपरा 

वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बावत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल से बात की गई. मंत्री अग्रवाल ने बताया, ''जब मैं नगर पालिका चेयरमैन था तो ये परंपरा शुरू की गई थी कि बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्र गीत वंदे मातरम गाया जाएगा. इस बैठक में भी उसी परंपरा के चलते वंदे मातरम शुरू हुआ तो कुछ मुस्लिम महिलाएं सम्मान में खड़ी नहीं हुईं.'' 

Advertisement

कुछ लोगों की मानसिकता छोटी: मंत्री कपिल अग्रवाल 

Aajtak से बातचीत में कपिल अग्रवाल ने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि ये राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान है जबकि मुस्लिम समाज के लोग उसमें खड़े रहे. मैं उनका धन्यवाद करता हूं और उनका स्वागत करता हूं. वहीं, कुछ लोग छोटी मानसिकता के हैं. चाहे वो यहां के हों या और कहीं के हों. वंदेमातरम हमारा एक राष्ट्र गीत है, जिसे सबको सम्मान देना चाहिए और आदर करना चाहिए. इन छोटी-छोटी बातों से कहीं न कहीं समाज में आपस में नाराजगी और शिकायतें होती हैं. इस सभासदों से मेरा अनुरोध है कि आगामी बोर्ड की बैठक में राष्ट्रगीत का खड़े होकर सम्मान करें. देखें Video:-

2006 से कोई मुस्लिम राष्ट्रगीत पर खड़ा नहीं होता: सभासद पति

दरअसल, मुजफ्फरनगर नगर पालिका के वार्ड 22 की सभासद रियान राष्ट्रगीत वंदेमातरम के दौरान बुरके में बैठी हुई थीं. रियान के पति नौशाद कुरैशी ने फोन पर बताया कि नगर पालिका में 2006 से बोर्ड की बैठक से पहले राष्ट्रगीत गाने की परंपरा शुरू हुई थी. तभी से यहां कोई भी मुस्लिम राष्ट्र गीत के समय नहीं खड़ा होता है. लेकिन जब बैठक के बाद राष्ट्रगान होता है तो सब खड़े होते हैं. कल कुछ मुस्लिम भाई जो आगे बैठे थे, वो राष्ट्रगान (जन-गण-मन) समझकर राष्ट्रगीत पर खड़े हो गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement