PM मोदी की अमित शाह-शिवराज के साथ मीटिंग, किसान आंदोलन को लेकर भी हुई बात!

पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मीटिंग की है. बताया जा रहा है कि मीटिंग में महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई है.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक अहम बैठक की. इस मीटिंग में जेपी नड्डा और पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की इस मीटिंग में महाराष्ट्र में होने वाले कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ किसान आंदोलन पर भी चर्चा हुई.

बता दें कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व डिप्टी अजित पवार ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि आखिर महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार कब होगा. आज यानी 15 दिसंबर को राज्य में कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: किसानों ने स्थगित किया दिल्ली कूच प्लान... अब इस दिन ट्रैक्टर मार्च और रेल रोकने की दी चेतावनी

दिल्ली मार्च की कोशिश में लगे हैं किसान

किसानों के आंदोलन की बात की जाए तो पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि वह अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च निकालना चाहते हैं. अब तक दो बार वह दिल्ली कूच को लेकर कोशिश कर चुके हैं, जिसमें 101 किसानों के जत्थे ने दिल्ली जाने का प्रयास किया है. हालांकि, पुलिस ने दोनों ही बार किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक दिया है.

आमरण अनशन पर बैठे हैं डल्लेवाल

शंभू बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के साथ-साथ पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था, जिसे आज 20 दिन हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि डल्लेवाल की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उनके अनशन को खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी भी दाखिल की जा चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement