कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया-आपका इससे क्या कनेक्शन? राहुल गांधी के सामने ED के ये 8 सवाल

Rahul Gandhi ED: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए हैं. राहुल की पेशी ईडी के दिल्ली दफ्तर में हुई है. इस केस में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को भी समन किया गया है, लेकिन वो बीमारी के कारण फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फोटो- सुप्रिया भारद्वाज) राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (फोटो- सुप्रिया भारद्वाज)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही ईडी
  • PMLA एक्ट के सेक्शन 50 के तहत रिकॉर्ड होगा राहुल का बयान

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का बयान PMLA एक्ट के सेक्शन 50 के तहत रिकॉर्ड होगा. राहुल से पूछताछ में ईडी के 3 अफसर शामिल हैं. राहुल गांधी से जवाब देने से पहले शपथ ली गई है कि वे सभी सवालों का सच सच जवाब देंगे. 

Advertisement

ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर राहुल गांधी से सवाल कर रहे हैं. एक अफसर राहुल गांधी के जवाबों को टाइप करेंगे. वहीं, तीसरा डिप्टी डायरेक्टर रैंक का अफसर कार्रवाई की निगरानी करेगा. 

राहुल से पूछे जा रहे ये सवाल 

- आपकी AJL में क्या पॉजिशन थी?
- आपकी यंग इंडिया में क्या भूमिका है?
- आपके नाम पर शेयर क्यों हैं?
- क्या आपने शेयर होल्डर्स के साथ पहले कभी मीटिंग की, अगर नहीं , तो क्यों?
- कांग्रेस ने यंग इंडिया को लोन क्यों दिया?
- कांग्रेस नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित क्यों करना चाहती थी?
- क्या आप कांग्रेस द्वारा दिए गए लोन के बारे में जानकारी दे सकते हैं?
- क्या आप AJL और नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों के बारे में जानकारी दे सकते हैं? 

ईडी दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है. राहुल गांधी को 2 जून को पेश होना था, लेकिन वे विदेश में थे, ऐसे में उस वक्त पूछताछ में शामिल नहीं सके थे. अब वे सोमवार को ईडी के सामने पेश होंगे. उधर, सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने की वजह से अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुई हैं. अब उन्हें 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. 

कांग्रेस ने बुलाया सत्याग्रह

उधर, राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस ने सत्याग्रह बुलाया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर में ईडी के दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली में देशभर से आए कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जुटे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार झुकेगा नहीं, और सत्यमेव जयते जैसे नारे लगा रहे हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement