2024 चुनाव पर आया पहला ओपिनियन पोल, जानिए NDA और INDIA गठबंधन को कितनी सीटें

राज्यों के बाद अब नजरें लोकसभा चुनाव पर हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पहला ओपिनियन पोल आ गया है. इस ओपिनियन पोल में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और विपक्षी इंडिया गठबंधन में से किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है?

Advertisement
लोकसभा चुनाव में किस जोन से किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान लोकसभा चुनाव में किस जोन से किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

पांच राज्यों में सरकार गठन के साथ ही अब सबकी नजरें लोकसभा चुनाव पर टिक गई हैं. 28 विपक्षी पार्टियों का इंडिया गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को मजबूत चुनौती देने की तैयारी में है. इन सबके बीच मतदाताओं का मिजाज क्या कहता है? 2024 के चुनाव को लेकर अब पहला ओपिनियन पोल आया है. सी-वोटर के इस ओपिनियन पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत के अनुमान हैं.

Advertisement

सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 295 से 335 सीटें मिल सकती हैं. विपक्षी इंडिया गठबंधन को 165 से 205 सीटें मिलने के अनुमान हैं. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार, पंजाब, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के राज्यों में बीजेपी के मुकाबले इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है. इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की हैट्रिक के अनुमान हैं लेकिन बीजेपी के लिए दक्षिण के राज्य चुनौती बने हुए हैं.

सी-वोटर के मुताबिक ईस्ट जोन की 153 में से 80 से 90 सीटें बीजेपी को मिल सकती हैं. बीजेपी को नॉर्थ जोन की 180 में से 150 से 160, वेस्ट जोन की 78 में से 45 से 55 और साउथ जोन की 132 में से 20 से 30 सीटें मिल सकती हैं. सी-वोटर के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन साउथ जोन में ही सबसे मजबूत नजर आ रहा है. इस जोन में इंडिया गठबंधन को 70 से 80 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जातीय समीकरण, नए चेहरे और दिग्गजों पर दांव... MP में बीजेपी ने नई कैबिनेट से साधा लोकसभा का गणित

इंडिया गठबंधन को ईस्ट जोन में 50 से 60, नॉर्थ जोन में 20 से 30, वेस्ट जोन में 25 से 35 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को उत्तर प्रदेश की 80 में से 73 से 75,  मध्य प्रदेश की 29 में से 27 से 29, छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 से 11, राजस्थान की 25 में से 23 से 25 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस की सरकार वाले कर्नाटक में भी बीजेपी को 22 से 24 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

इन राज्यों में इंडिया गठबंधन को बढ़त के अनुमान

सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को तेलंगाना में 9 से 11, बिहार में 21 से 23, महाराष्ट्र में 26 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है. पंजाब में कांग्रेस को पांच से सात और आम आदमी पार्टी को चार से छह सीटें मिलने का अनुमान सी-वोटर के ओपिनियन पोल में जताया गया है. इस ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 23 से 25, कांग्रेस और लेफ्ट को शून्य से दो और बीजेपी को 16 से 18 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नए चेहरे, छिंदवाड़ा कनेक्शन और OBC दांव... मोहन कैबिनेट से 2024 का 'डॉर्क स्पॉट' भरने की तैयारी में BJP

इस सर्वे में 47.2 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर बहुत अधिक संतोष व्यक्त किया है.30.2 फीसदी लोगों ने संतोष व्यक्त किया है तो वहीं 21.3 फीसदी लोगों ने कहा है कि हम पीएम के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं. सी-वोटर ने ये सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच 18 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के बीच कम्प्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यू के जरिए किया. इसका सैम्पल साइज 13115 है और सी-वोटर के मुताबिक इसमें सभी 543 लोकसभा सीटें कवर की गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement