UP, MP और बिहार में सबसे ज्यादा कुपोषित, सिब्बल बोले- यहां तो कांग्रेस की सरकार नहीं है

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कुपोषितों की संख्या कैसे बढ़ रही है.

Advertisement
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल FILE (PTI) कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल FILE (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • ट्वीट करते हुए तीनों राज्यों की सरकारों पर साधा निशाना कहा— इस राज्यों में कुपोषितों की संख्या कैसे बढ़ी
  • ट्वीट करते हुए तीनों राज्यों की सरकारों पर साधा निशाना कहा: राज्यों में कुपोषितों की संख्या कैसे बढ़ी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ​बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देशभर में इन तीनों राज्यों में कुपोषितों की संख्या सबसे ज्यादा है. विकास के सूचकांक बताते हैं कि किस कदर उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और मध्य प्रदेश में कु​पोषण बढ़ा है.

​कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि सबसे ज्यादा कुपोषितों की संख्या वाले इन राज्यों में किसका शासन है. उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की तो सरकार नहीं है. ये कुपोषण बढ़ने के पीछे का जिम्मेदार कौन है.

Advertisement

Indices of development:

Bihar , Madhya Pradesh and Uttar Pradesh amongst those who the highest number of malnourished persons :

Who has been in governance in these states for years ?

Not the Congress !

— Kapil Sibal (@KapilSibal) November 27, 2021

देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता कपिल सिब्बल ने तीन प्रमुख राज्यों की सरकारों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में सरकारों ने क्या काम किया है, जो कुपोषण की संख्या बढ़ गई है. 

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही राजनीतिक दलों की गहमागहमी भी बढ़ती जा रही है. हर राजनीतिक पार्टी के नेता विरोधी दलों को निशाना बना रहे हैं. बता दें कि कपिल सिब्बल अपनी ही पार्टी में आईना दिखाने वाली टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस कर घमासान मचा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement