'INDIA' में कितने पीएम चेहरे? किसी ने राहुल गांधी तो किसी ने आगे किया नीतीश कुमार का नाम

विपक्ष के सामने अब भी कई चुनौतियां हैं. इस बीच अब राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर INDIA गठबंधन में कितने पीएम चेहरे हैं. कारण, कोई राहुल गांधी को इस पद के लिए आगे कर रहा है तो कोई बिहार सीएम नीतीश कुमार को विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे का उम्मीदवार बता रहा है.

Advertisement
विपक्षी गठबंधन में पीएम चेहरे को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं विपक्षी गठबंधन में पीएम चेहरे को लेकर अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं

राहुल चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:51 AM IST

मोदी सरकार का विजयरथ रोकने के लिए विपक्षी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. INDIA गठबंधन कर विपक्षी पार्टियां NDA को टक्कर देने का प्लान तैयार कर रही हैं. लेकिन विपक्ष के सामने अब भी कई चुनौतियां हैं. कभी आपसी खटास बाहर आ जाती है तो कभी पीएम के उम्मीदवारों को लेकर अलग-अलग बयान आते हैं. यही कारण है कि राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर INDIA गठबंधन में कितने पीएम चेहरे हैं. कारण, कोई राहुल गांधी को इस पद के लिए आगे कर रहा है तो कोई बिहार सीएम नीतीश कुमार को विपक्ष के प्रधानमंत्री चेहरे का उम्मीदवार बता रहा है.

Advertisement

ताजा बयान बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता श्रवण कुमार का सामने आया है, जिन्होंने शनिवार को कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें. हालांकि, नीतीश कुमार खुद पीएम पद के उम्मीदवार या गठबंधन संयोजक बनने की इच्छा नहीं रखते हैं.

बिहार के मंत्री का ये बयान इस महीने के अंत में मुंबई में होने वाली तीसरी बैठक से कुछ दिन पहले आया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. यह पूछे जाने पर कि क्या नीतीश कुमार को गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाएगा. इस पर उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार प्रधान मंत्री पद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों के लोग मांग कर रहे हैं कि नीतीश कुमार को भारतीय गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए."

Advertisement

धनंजय सिंह भी नीतीश कुमार को लेकर दे चुके बयान

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार खुद न तो गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की इच्छा रखते हैं और न ही इसके संयोजक बनने की। मंत्री ने कहा, "उनकी एकमात्र इच्छा एनडीए को हराना है. इससे पहले, जेडीयू के वरिष्ठ नेता धनंजय सिंह ने भी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता की वकालत करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार राज्य के फूलपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें.

विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए: बघेल

वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी को 2024 में विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेता के तौर पर मुझे लगता है कि राहुल गांधी को 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए. INDIA का मुख्य उद्देश्य तानाशाही लोगों को सत्ता से बाहर करना है. दलों के बीच किसी भी मतभेद को बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा.

राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से PM उम्मीदवार का चेहरा: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि अगर INDIA गठबंधन बना है तो आपस में सभी पार्टियों ने विचार-विमर्श के बाद ही यह फैसला लिया है. लेकिन कांग्रेस पार्टी का चेहरा राहुल गांधी है. कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी थे और रहेंगे. मैंने कुछ अलग नहीं कहा है, यही बात खड़गे जी भी कह रहे हैं.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन तो बन गया लेकिन इस गठबंधन की पार्टियां के आपस में मतभेद हैं, जिन्हें अलग-अलग राज्यों में देखा जा सकता है. इसका जवाब देते हुए गहलोत ने कहा कि स्थानीय स्तर पर कई बार ऐसी स्थिति बनती है, स्थानीय फैक्टर काम करते हैं. लेकिन आज देश में जो हालात बन गए हैं. ऐसे में जनता का पार्टियों पर इतना दबाव बन गया है कि सभी को नजदीक आना पड़ा है. जनता दबाव बना चुकी हैं इसलिए सभी पार्टियां एकजुट हुई हैं. आप देखेंगे कि पहले सभी पार्टियों के सुर अलग-अलग थे.

मुंबई में 31 अगस्त को INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक

गौरतलब है कि आगामी 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी दलों की INDIA गठबंधन को लेकर तीसरी बैठक होने जा रही ही. बैठक में लगभग 26-27 दल शामिल होंगे. अब तक दो बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं. तीसरी बैठक में अगले एजेंडे पर चर्चा की जाएगी. इसमें एक साझा लोगो बनाने का फैसला किया जाएगा, जिसका अनावरण 31 अगस्त को ही किया जा सकता है. वहीं पीएम चेहरे पर भी चर्चा होने की संभावना है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement