UP Politics News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इरशाद खान ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अनदेखी करने को लेकर नाराजगी जताई है. इरशाद खान ने अखिलेश यादव की दीवार पर लगी तस्वीर को उतार कर जमीन पर रख दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी अखिलेश की बपौती नहीं है, पार्टी को मुलायम सिंह यादव और आजम खान ने बनाया है.
आजतक से खास बातचीत में इरशाद खान ने कहा, 'मैंने अखिलेश यादव की फोटो हटा कर साइड में कर दी है. देख सकते हैं कि नीचे पड़ी है. उनके लिए मुलायम सिंह यादव और आजम खान ही पार्टी में मुख्य हैं, जिनकी तस्वीरें दीवार पर लगा रखी हैं.'
‘मुसलमानों के लिए खड़े नहीं हैं अखिलेश’
मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इरशाद खान ने कहा कि अखिलेश यादव को मुसलमानों ने जमकर वोट दिया. लेकिन आज अखिलेश यादव मुसलमानों के लिए खड़े नहीं है. बरेली में पेट्रोल पंप तोड़ दिया गया. कई ऐसे मामले हुए एक भी बयान अखिलेश यादव का नहीं आता है.
‘आजम को एक बार भी देखने नहीं गए अखिलेश’
इरशाद खान का कहना है कि आजम खान जेल में बंद हैं. अखिलेश यादव उन्हें एक बार भी हो देखने नहीं गए. मेदांता हॉस्पिटल गए तो उन्होंने कहा कि उसका पैसा उन्होंने दिया है. मुसलमानों के पास इतना पैसा है कि वह दे सकते हैं. अखिलेश यादव के पैसे की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से उन्हें निकालने की हिम्मत अखिलेश यादव में नहीं है. समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की बपौती नहीं है, जो उन्हें पार्टी से निकालें. मुलायम सिंह यादव और आजम खान इस पार्टी के संस्थापक हैं.
इसके अलावा इरशाद ने कहा कि शिवपाल यादव के साथ गलत हुआ. उनसे मजबूत नेता समाजवादी पार्टी के लिए नहीं हो सकता है, आज इस स्थिति को अखिलेश यादव को समझना चाहिए. अखिलेश ने शिवपाल सिंह यादव को एक टिकट देकर अपमानित किया.
‘अखिलेश को सबक सिखाएं मुलायम सिंह यादव’
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए इरशाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यही हैं, चीफ मिनिस्टर भी यही बनते हैं और नेता प्रतिपक्ष भी यही हैं. जब सब कुछ यही हैं, तो और लोगों की जरूरत क्या है?
इरशाद ने मांग की है कि मुलायम सिंह अखिलेश यादव को सबक सिखाएं, क्योंकि अगर मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने जा सकते हैं, तो क्या वह आजम खान से मिलने नहीं आ सकते हैं. आजम खान जेल से निकल कर पहला कदम जब रखेंगे तो उत्तर प्रदेश के मुसलमान उनकी तरफ होंगे.
आशीष श्रीवास्तव