'क्या भगवा हिन्दुओं का, हरा मुसलमानों का हो गया है?' बेशरम रंग विवाद पर बोले फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने फिल्म 'पठान' को लेकर छिड़े विवाद पर तंज कसा है. अब्दुल्ला ने गाय-बैल और भगवा और हरे रंग को लेकर बयान दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के आरजेडी नेता के बयान पर भी टिप्पणी की और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शांति बहाल नहीं होने पर सवाल किया है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला.

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

एक्टर शाहरुख खान की नई फिल्म (पठान) पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस मसले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने तंज कसा है. अब्दुल्ला ने कहा कि भगवा रंग के कपड़े पहनने पर विवाद छिड़ा है. क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा रंग मुसलमानों का? यह क्या है? गाय हिंदुओं की और बैल मुसलमानों का?

Advertisement

फारूक अब्दुल्ला ने बिहार के आरजेडी नेता एबी सिद्दीकी के बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये सच है कि भारत में नफरत बढ़ी है, लेकिन देश छोड़ना कोई समाधान नहीं है. हमें एकजुट रहना है और इसे (नफरत) खत्म करना है. अगर इस देश को बचाना है तो सभी धर्मों के लोगों को भाईचारे का पालन करना चाहिए. बता दें कि सिद्दीकी ने कहा था कि देश में मुसलमानों के लिए माहौल खराब है. मैंने विदेश में रह रहे अपने बच्चों को देश ना लौटने की सलाह दी है. बच्चों से वहीं नौकरी और नागरिकता लेने की सलाह दी है. वहीं इस बयान पर विवाद होने के बाद उन्होंने खेद जताया लेकिन वे मुसलमानों पर दिए बयान पर अब भी कायम हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा- सरकार ने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटने से आतंकवाद खत्म हो जाएगा, इसे हटाए हुए कितने साल हो गए हैं? क्या आतंकवाद (घाटी में) समाप्त हो गया है?

Advertisement

'पठान' को लेकर किया जा रहा है विरोध-प्रदर्शन

बताते चलें कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 'बेशरम रंग' गाने में शाहरुख के साथ मुख्य एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भगवा बिकनी में दिखाने के लिए 'पठान' फिल्म की आलोचना की जा रही है. गाने के कंटेंट से एक समाज को नाराज करने का आरोप लगाते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए गए हैं. गायक-रैपर यो यो हनी सिंह का मानना ​​है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर हुए विवाद से पता चलता है कि दर्शक काफी 'संवेदनशील' हो गए हैं. 

फिल्म पर बैन लगाने की मांग

फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों में मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल शामिल हैं. मध्य प्रदेश उलेमा बोर्ड ने भी 'इस्लाम को गलत तरीके से प्रस्तुत करने' के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

हनी सिंह ने शाहरुख खान के साथ 2013 की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के चर्चित गाने 'लुंगी डांस' पर काम किया है, उन्होंने कहा कि कलाकारों को पहले बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी की स्वतंत्रता थी. लोग भले ही कम पढ़े-लिखे थे लेकिन वे कहीं ज्यादा समझदार थे. वे बौद्धिक रूप से समझदार थे और चीजों को मनोरंजन के रूप में लेते थे. वे किसी भी बात को दिल पर नहीं लेते थे. 'पठान' सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं. ये 25 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement