'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद नए अध्यक्ष के लिए बीजेपी को करना पड़ सकता है और इंतजार

बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बने हालात में बीजेपी को नए अध्यक्ष के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष का चुनाव होना है. केंद्र की सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अगुवाई कर रही बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पार्टी को चुनाव के लिए बस हरी झंडी का इंतजार था. लेकिन अब पहलगाम आतंकी हमले और इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनी परिस्थितियों में बीजेपी को अपने नए अध्यक्ष के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement

बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर स्थिति अभी कुछ खास साफ नहीं है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार जेपी नड्डा के बाद अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. अब केवल ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है. पार्टी ने अब तक 14 राज्यों में संगठन चुनाव पूरे कर लिए हैं और 13 राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम फाइनल भी किए जा चुके हैं.

बीजेपी के संविधान के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए कम से कम 18 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया का पूरा होना जरूरी है. जिन राज्यों में चुनाव हुए थे, वहां भी संगठन चुनाव की प्रक्रिया जोरों पर है. महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में भी प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव अगले 15-20 दिनों में हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव क्यों अटका? संगठन में क्या होने जा रहे बदलाव... मोदी मंत्रिमंडल में भी फेरबदल की तैयारी!

संगठन की रफ्तार बरकरार

बीजेपी नेताओं के मुताबिक नए अध्यक्ष को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के बावजूद संगठन के काम की रफ्तार बरकरार है. एक दिन पहले ही राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक कर पार्टी नेतृत्व ने कार्यक्रमों की समीक्षा की. दरअसल, बीजेपी ने पिछले महीने से चार देशव्यापी अभियान शुरू किए थे. पार्टी के स्थापना दिवस पर एक हफ्ते का 'गांव चलो, बस्ती चलो' अभियान की शुरुआत हुई थी. इस अभियान के तहत पार्टी के नेताओं ने देशभर के करीब ढाई लाख गांवों में करीब छह लाख बूथ तक पहुंचकर जनसंपर्क किए.

यह भी पढ़ें: बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव में क्यों हो रही देरी? ये दो राज्य हैं कारण, संगठन और सरकार में बड़े बदलाव की तैयारी

बीजेपी के सक्रिय सदस्यों को एक्टिव मोड में रखने के लिए आयोजनों की रफ्तार भी बरकरार रही. पार्टी ने अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए 7800 सम्मेलन कराए. बीजेपी ने इसके अलावा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भी देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किए. वक्फ कानून और एक देश, एक चुनाव को लेकर भी पार्टी जनजागरण अभियान चला रही है. बीजेपी महासचिवों की बैठक में इन अभियानों की समीक्षा की गई. बैठक में इन अभियानों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement