Nitish Kumar ने मारी पलटी, 50 सीटों वाले बयान पर बोले- हमने संख्या की बात नहीं की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि 2024 के चुनाव में BJP 50 सीटों पर सिमट जाएगी. इस बयान के एक दिन वाद रविवार को नीतीश ने कहा कि उन्होंने संख्या के बारे में कुछ कहा ही नहीं.

Advertisement
बिहार के सीएम नीतीश कुमार. (File Photo) बिहार के सीएम नीतीश कुमार. (File Photo)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने बयान को लेकर पलटी मारी है. रविवार को नीतीश ने कहा कि उन्होंने कभी किसी संख्या के बारे में बात ही नहीं की. उनका पूरा मकसद केवल विपक्षी एकजुटता बनाना है. इससे पहले शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए नीतीश ने दावा किया था कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों पर सिमट जाएगी.

Advertisement

रविवार को जब जनता दल यूनाइटेड और भाजपा नेताओं के बीच नीतीश कुमार के इस दावे को लेकर सियासी जंग छिड़ी, तो नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अपने बयान से पलट गए.

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार से उनके बयान को लेकर सवाल किया गया, इस पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कभी किसी संख्या के बारे में बात ही नहीं की. उनका पूरा मकसद केवल विपक्ष को एकजुट करना है. 

JDU ने जारी की थी प्रेस विज्ञप्ति

बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा, मेरा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएं, हमें सफलता मिलेगी. मैं किसी संख्या के बारे में बात नहीं करता.

दिलचस्प यह है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद शनिवार को जनता दल यूनाइटेड कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आते हैं, तो बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी और मैं इस अभियान में लगा हुआ हूं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement