'भारत जोड़ो यात्रा' के वीडियो पर भड़की BJP, दिग्विजय सिंह को बताया हिंदू विरोधी

आगामी सितंबर महीने में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है. इसका एक वीडियो कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. इसी ट्वीट को लेकर भड़के मध्य प्रदेश के बीजेपी MLA ने दिग्विजय सिंह को हिंदू विरोधी करार दिया है.

Advertisement
दिग्विजय सिंह ( फाइल फोटो) दिग्विजय सिंह ( फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अभियान से जुड़ा वीडियो ट्वीट किया है. दिग्विजय सिंह की इस पोस्ट को लेकर अब बीजेपी में आक्रोश है. BJP MP ने वीडियो पर आपत्ति उठाई है. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी घेरा है.

दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें भगवा झंडा उठाए युवकों को हाथों में तलवार लिए दिखाया गया है. वीडियो कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से संबंधित है.

Advertisement

इसको लेकर एमपी बीजेपी के नेताओं ने दिग्विजय सिंह को घेरा और आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूछा है, दिग्विजय सिंह को केसरिया रंग में कट्टरता दिखती है, लेकिन कन्हैयालाल के हत्यारों में उन्हें कट्टरता क्यों नहीं दिखती. पता हो कि नूपुर शर्मा का कथित तौर पर समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी. 

विधायक ने यह भी कहा, दिग्विजय सिंह कब तक हिंदुओं का विरोध करते रहेंगे. हिंदुस्तान हिंदुओं का ही तो है, इसकी रक्षा हिंदू नहीं करेगा तो कौन करेगा? इसी केसरिया ध्वज के साथ हाथ में तलवार लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज निकले थे, तब सौराष्ट्र की स्थापना हुई थी. भगवा ही है जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को जोड़ेगा.

क्या है भारत जोड़ो यात्रा?

कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो' अभियान शुरू करने की बात कही है. यह यात्रा 7 सितंबर से शुरू हो होने जा रही है. कांग्रेस के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए करीबन 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह सारी दूरी पदयात्रा के रूप में तय की जाएगी. इस पदयात्रा में कांग्रेस पार्टी का पूरा नेतृत्व और कार्यकर्ता भाग लेंगे. कहा गया कि यह यात्रा नफरत, कट्टरवाद और ध्रुवीकरण की राजनीति से लड़ने के प्रति समर्पित सभी भारतीयों को एकसूत्र में बांधने का एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement